मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 15, 2024 7:37 पूर्वाह्न | India | Italy | narendra modi

printer

जी-7 शिखर सम्मेलन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ बैठक में हुई प्रतिरक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के अपुलिया में जी-7 शिखर सम्मेलन के क्रम में, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ बैठक की। दोनों नेताओं ने प्रतिरक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा की और आशा व्यक्त की कि रक्षा संबंधी औद्योगिक सहयोग में और अधिक वृद्धि होगी। दोनों नेताओं ने भारत और इटली के बीच रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा भी की। 

 

उन्होंने स्वच्छ ऊर्जा, विनिर्माण, अंतरिक्ष, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, दूरसंचार, यांत्रिक बुद्धिमत्ता और महत्वपूर्ण खनिजों में वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने हाल ही में औद्योगिक संपदा अधिकार संबंधी समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने का स्वागत किया। यह ज्ञापन में पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क में सहयोग का खाका पेश किया गया है।

 

श्री मोदी और सुश्री मेलोनी ने स्वच्छ ऊर्जा के लिए सहयोग के आशय-पत्र पर हस्ताक्षर का भी स्वागत किया। उन्होंने महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की। दोनों नेता भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे सहित वैश्विक मंचों पर  बहुपक्षीय सहयोग मज़बूत करने पर सहमत हुए।

 

सुश्री मेलोनी ने श्री मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री निर्वाचित होने पर बधाई दी। दोनों नेताओं ने माना कि प्रवासन और आवाजाही समझौते को जल्द लागू किये जाने की आवश्यकता है। इस समझौते से पेशेवरों, कुशल और अर्ध-कुशल श्रमिकों, विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं की आवाजाही आसान होगी।

 

इससे पहले, श्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादीमीर ज़ेलेंस्की के साथ भी बैठकें कीं।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो. बाइडेन सहित कई अंतरराष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका वैश्विक सहयोग बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे। श्री मोदी ने जॉर्डन के नरेश अब्दुल्ला-द्वितीय से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भारत, जॉर्डन के साथ अपने मजबूत संबंधों को महत्वपूर्ण मानता है।

    

श्री मोदी पोप फ्रांसिस से भी मिले। उन्होंने जनसेवा और इस पृथ्वी को बेहतर बनाने के लिए पोप की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। श्री मोदी ने पोप फ्रांसिस को भारत आने का निमंत्रण भी दिया।

    

प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतरेस, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा, तुर्की के राष्ट्रपति रेसिप तैय्यप एर्दोगन, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जाएद- अल-नाहयान और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भी मुलाकात की।