प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वे ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन की कार्यवाही का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक पोस्ट में श्री मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा को धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने शिखर सम्मेलन के दौरान सिंगापुर के अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से बातचीत की। आज रात प्रधानमंत्री कई द्विपक्षीय बैठकें करने वाले हैं।