मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 31, 2024 9:18 अपराह्न | लोकसभा-रेल

printer

लोकसभा में रेल मंत्रालय की 2024-25 के लिए अनुदानों मांगों पर आगे चर्चा शुरू

 

लोकसभा में आज रेल मंत्रालय की 2024-25 के लिए अनुदानों मांगों पर आगे चर्चा शुरू हुई। चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा की संध्या रे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे में अभूतपूर्व विकास हुआ है और परियोजनाओं पर तेज गति से काम हो रहा है। आरएसपी के एन. के. प्रेमचंद्रन ने कहा कि रेलवे आम लोगों के लिए परिवहन का प्रमुख साधन है और इस पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने रेलवे के लिए अलग बजट की भी मांग की। भाजपा के अनुराग शर्मा ने कहा कि केंद्रीय बजट में सरकार ने भारतीय रेलवे के लिए 2 लाख 62 हजार करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे 2047 तक विकसित राष्ट्र के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।