जम्मू-कश्मीर में 78वें स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल उत्साह के साथ आयोजित

 

 

जम्मू-कश्मीर में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आज देशभक्ति और उत्साह के साथ मौलाना आज़ाद स्टेडियम जम्मू में आयोजित की गई। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि जम्मू के मंडल आयुक्त रमेश कुमार ने भव्य परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।

 

लद्दाख में भी रिहर्सल में पुलिस बलों और कई निजी तथा सार्वजनिक स्कूलों के छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। इस बीच हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला पुलिस कारगिल ने एक तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया।