केंद्रीय अनवेषण ब्यूरो-सी.बी.आई. ने आज बताया कि भगोड़े अपराधी रितिक बजाज को संयुक्त अरब अमीरात-यू.ए.ई. से भारत वापस लाया गया है।
नशीले पदार्थों की तस्करी और आपूर्ति से संबंधित मामलों में दिल्ली पुलिस को बजाज की तलाश थी। विदेश और गृह मंत्रालय के सहयोग तथा इंटरपोल के समन्वय से बजाज को दिल्ली वापस लाया गया है।
दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर सी.बी.आई ने इस वर्ष अक्टूबर में बजाज के खिलाफ इंटरपोल रेड नोटिस जारी किया था। इंटरपोल द्वारा जारी रेड नोटिस वांछित भगोड़ों का पता लगाने के लिए विश्व स्तर पर सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजे जाते हैं।
पिछले कुछ वर्षों में सी.बी.आई के समन्वय और इंटरपोल चैनलों के माध्यम से 150 से अधिक वांछित अपराधियों को वापस लाया गया है।