जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में आज दोपहर से ताजा बर्फबारी शुरू हो गई। श्रीनगर में इस मौसम का पहला हिमपात हुआ है। शोपियां, कुलगाम, कोकेरनाग, पहलगाम और दक्षिण कश्मीर के कुछ इलाकों में भी बर्फ गिरी है। भारी हिमपात के कारण मुगल रोड पर यातायात रोक दिया गया है। यह सड़क शोपियां से राजौरी और पुंछ जिलों को जोड़ती है।
गुलमर्ग (उत्तरी कश्मीर), बारामूला के दूर-दराज के इलाकों और सोनमर्ग (गांदरबल, मध्य कश्मीर) में भी हिमपात हुआ है।
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बांदीपोरा-गुरेज़ रोड अवरूद्ध हो गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि जम्मू के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और जम्मू संभाग में चिनाब घाटी और पीर पंजाल पवर्तमाला के उपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।