मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, अरुणाचल प्रदेश और गुजरात में तेज वर्षा की संभावना व्यक्त की है। विभाग ने कहा कि इस महीने की 12 तारीख के करीब दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में एक और ताजा चक्रवाती परिसंचरण विकसित होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान पूर्वोत्तर, पश्चिम और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में हल्की से मध्यम बारिश का भी अनुमान जताया है।
मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के शेष भागों तथा महाराष्ट्र और बिहार के कुछ हिस्सों से दक्षिण पश्चिमी मानसून की वापसी के लिए अनुकूल परिस्थितियां होने की संभावना जताई है।