मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 22, 2024 10:16 पूर्वाह्न

printer

स्वतंत्रता सेनानी अशफाक उल्ला खां की जयंती आज, विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

देश आज स्वतंत्रता सेनानी और ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ के वीर योद्धा अशफाक उल्ला खां को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दे रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वतंत्रता सेनानी अशफाक उल्ला खां की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अशफाक उल्ला खां हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के संस्थापकों में से एक थे, जिन्होंने काकोरी ट्रेन एक्शन के जरिए अंग्रेजों में डर पैदा किया था। श्री शाह ने कहा कि उनके क्रांतिकारी विचार और कविताएं युवाओं को देश की आजादी के लिए प्रेरित करने का एक सशक्त माध्यम बनीं। गृहमंत्री ने कहा कि महान क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खां सदैव युवाओं को देश भक्ति के मार्ग पर ले जाते रहेंगे।

 

 

सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने भी स्वतंत्रता सेनानी अशफाक उल्ला खां को श्रद्धांजलि दी है।

 

 

 

 

अशफाक उल्ला खां का जन्म 1900 में उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में हुआ था। वह एक स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने सक्रिय रूप से ब्रिटिश सेना के खिलाफ लड़ाई लड़ी। देश की आजादी हासिल करने के लिए सशस्त्र क्रांति आयोजित करने के लिए अशफाक उल्ला खां ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 1924 में ‘हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ नाम का एक संगठन बनाने का फैसला किया था। 19 दिसंबर, 1927 को फैजाबाद जेल में उन्हें फाँसी दे दी गई।