मिजोरम के राज्यपाल जनरल (सेवानिवृत्त) विजय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में मुक्त आवागमन व्यवस्था -एफएमआर लंबे समय से लागू है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में अस्थिरता को देखते हुए नागरिकों की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं।
श्री सिंह ने कहा कि सरकार सीमा पार अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कदम उठा रही है।