मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 23, 2025 9:16 पूर्वाह्न

printer

फ्रांस: चोरी के 3 दिन बाद लूवर संग्रहालय लोगों के लिए फिर से खुला

फ्रांस में लगभग 10 करोड़ डॉलर मूल्‍य से अधिक के रत्नाभूषणों की चोरी के 3 दिन बाद लूवर संग्रहालय कल लोगों के लिए फिर से खुल गया। संग्रहालय की निदेशक लॉरेंस डेस कार्स ने चोरी की घटना के बाद संग्रहालय की निगरानी प्रणाली में खामियों को स्वीकार करते हुए कई नए सुरक्षा उपायों की घोषणा की। फ्रांसीसी सीनेट के समक्ष डेस कार्स ने कल कहा कि संग्रहालय की बाहरी सीसीटीवी कवरेज अपर्याप्त थी और पिछले सप्ताह के अंत में हुई चोरी ने कई कमज़ोरियों को उजागर किया है।

 

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में लूवर संग्रहालय की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने की बात कही थी।