सितम्बर 4, 2024 1:51 अपराह्न

printer

अमरीका के टेक्सास में हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित चार भारतीयों की मौत

अमरीका के टेक्सास में पांच वाहनों के बीच हुई दुर्घटना में एक महिला सहित चार भारतीयों की मौत हो गई। मृतक एक कार पूलिंग ऐप के माध्यम से जुड़े थे और मजदूर दिवस सप्ताहांत के दौरान अर्कांसस के बेंटनविले की यात्रा कर रहे थे। एसयूवी गाड़ी में आग लगने से उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान हैदराबाद के आर्यन रघुनाथ ओरमपति, आर्यन के दोस्त फारूक शेख, एक अन्य तेलुगु भाषी लोकेश पलाचरला और तमिलनाडु की दर्शिनी वासुदेवन के रूप में की गई है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला