जम्मू और कश्मीर में कल शाम जम्मू के मौलाना आज़ाद स्टेडियम में परंपरागत ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह के साथ चार दिवसीय गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न हो गया। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने बताया कि सशस्त्र बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के ब्रास बैंड और पाइप ड्रम बैंड की देशभक्ति धुनों और “ऐ मेरे वतन के लोगों” और अन्य मनमोहक संगीतमय धुनों पर संगीतमय प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा इस समारोह के मुख्य अतिथि थे। समारोह में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों की टुकड़ियों का अभिनंदन किया गया। उपराज्यपाल ने परेड कमांडर, उप परेड कमांडर, पूर्व सैनिक, नागरिक प्रशासन के अधिकारी; एनसीसी कैडेटों की मार्चिंग टुकड़ियों, सांस्कृतिक कलाकारों, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों और विभिन्न विभागों की झांकियों को सम्मानित किया।
उपराज्यपाल ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया। बीटिंग रिट्रीट समारोह का समापन ‘सारे जहां से अच्छा’ के गायन के साथ ही शानदार आतिशबाजी और ध्वनि तथा प्रकाश प्रदर्शन के बाद राष्ट्रगान के साथ हुआ।