बलूचिस्तान में बलूच नागरिकों के गायब होने की बढ़ती घटनाओं के बीच पाकिस्तानी सेना ने कम से कम चार बलूच नागरिकों को जबरन अगवा करवा लिया। पाकिस्तान में बलूच राष्ट्रीय आंदोलन के मानवाधिकार विभाग ने कल यह जानकारी दी।
मानवाधिकार संस्था ने बताया कि 27 सितंबर को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने केच जिले के गिल्ली बुलेदा के दो निवासियों का अपहरण कर लिया। मजदूर मुराद जान को उनके खेत जाते समय जबरन गायब कर दिया गया जबकि अब्दुल हकीम को उसी इलाके में उनके घर से अगवा कर लिया गया। दो दिन बाद केच जिले के बुलेदा तहसील के गरदंक निवासी दुकानदार शेर अली को भी पाकिस्तानी सेना ने जबरन गायब कर दिया।
इसके अलावा कल पंजगुर जिले के पारूम निवासी और सीमापार व्यापार में लगे एक ड्राइवर निज़ार अज़ मुहम्मद को बुलेदा से जबरन अगवा कर लिया गया।
हाल ही में बलूचिस्तान मानवाधिकार परिषद ने बलूचिस्तान में व्यापक मानवाधिकार उल्लंघनों का दस्तावेजीकरण किया है जिसमें अगस्त महीने में पाकिस्तान की सेना और सुरक्षा बलों द्वारा किए गए 123 अपहरण और 26 हत्याएं शामिल हैं।