दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हे ने सत्तारूढ़ पीपुल्स पावर पार्टी -पीपीपी से एकजुट रहने और विपक्ष की चुनौतियों के बावजूद अपने दायित्वों को पूरा करने का आह्वान किया है। सुश्री पार्क ने आज डेगू में पीपीपी नेतृत्व के साथ बैठक में यह टिप्पणी की।
उन्होंने राष्ट्रपति यूं सूक येओल के महाभियोग पर गहरी चिंता व्यक्त की।