पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने कहा है कि एक राष्ट्र, एक चुनाव से देश की सकल घरेलू उत्पाद-जीडीपी एक से डेढ़ प्रतिशत तक बढ़ सकती है। एक राष्ट्र, एक चुनाव समिति के अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति ने इसकी वकालत करते हुए कहा कि यह देश के लिए परिवर्तनकारी होगा। श्री कोविंद ने कानपुर में संवाददताओं को बताया कि केंद्र सरकार को इसके कार्यान्वयन के लिए सर्वसम्मति से फैसला लेना होगा। देश में राज्य विधानसभाओं और लोकसभा के लिए एक साथ चुनाव कराने पर समर्थन व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा क यह मुद्दा राष्ट्र हित में है।
इस वर्ष सितंबर में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को मंजूरी दे दी थी, जिसमें लोकसभा, विधानसभा, शहरी निकायों और पंचायतों के लिए समवर्ती चुनाव को 100 दिनों की समय सीमा के भीतर आयोजित करने का प्रस्ताव था। श्री कोविन्द की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में ये सुझाव प्रस्तुत किये। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक साथ चुनाव कराने पर उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है।