लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री सलीम अल-होस का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने तीन दिन के आधिकारिक शोक की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री मिकाती ने सलीम अल-होस को सबसे कठिन समय में उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। अल-होस चार बार लेबनान के प्रधानमंत्री रहे।