फ़रवरी 25, 2025 7:22 अपराह्न

printer

1984 के सिख-विरोधी दंगों से जुड़े हत्या के एक मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को आजीवन कारावास

दिल्ली की एक अदालत ने  1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े हत्या के एक मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को आज आजीवन कारावास की सजा सुनाई। पहली नवंबर 1984 को जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या के मामले में विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने यह फैसला सुनाया।

 

अभियोजन पक्ष और पीड़ितों के परिवार ने अधिकतम सजा की मांग की थी। सज्‍जन कुमार पहले से ही दंगों से संबंधित एक अन्य हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं और उनकी अपील सर्वोच्‍च न्‍यायालय में लंबित है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला