परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एम. आर. श्रीनिवासन का आज तमिलनाडु के ऊटी में निधन हो गया। 95 वर्षीय वैज्ञानिक भारत के परमाणु कार्यक्रम के विशिष्ट व्यक्ति थे। उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के दिग्गज के निधन पर शोक व्यक्त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉ. श्रीनिवासन ने महत्वपूर्ण परमाणु अवसंरचना विकसित करने में निर्णायक भूमिका निभाई, जिसने ऊर्जा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता की आधारशिला रखी।