सितम्बर 6, 2024 5:28 अपराह्न | BJP-Sujit

printer

भाजपा में शामिल हुए बीजू जनता दल के पूर्व राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार

बीजू जनता दल के पूर्व राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार आज भाजपा में शामिल हो गए। श्री सुजीत  नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पार्टी महासचिव अरुण सिंह और अन्य की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए। 

    इससे पहले सुजीत कुमार ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सुजीत कुमार का इस्तीफा स्वीकार किया। इस बीच, बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सुजीत कुमार को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।