पूर्व सेना प्रमुख जनरल सुंदरराजन पद्मनाभन का आज चेन्नई में उनके निवास पर निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। 20वें सेनाध्यक्ष का जन्म 5 दिसंबर 1940 को केरल के त्रिवेन्द्रम में हुआ था। वह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला, पुणे के पूर्व छात्र थे। 13 दिसंबर 1959 को भारतीय सैन्य अकादमी से स्नातक होने के बाद उन्हें आर्टिलरी रेजिमेंट में नियुक्त किया गया था। वेलिंग्टन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और नई दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज से स्नातक, उनके शानदार करियर में कई प्रतिष्ठित कमांड, स्टाफ और शामिल थे। उन्होंने कई महत्वपूर्ण ऑपरेशनों में भाग लिया। उन्होंने अगस्त 1975 से जुलाई 1976 तक भारतीय सेना की सबसे पुरानी आर्टिलरी माउंटेन रेजिमेंट में से एक इंडिपेंडेंट लाइट बैटरी की भी कमान संभाली और बाद में सितंबर 1977 से मार्च 1980 तक गज़ाला माउंटेन रेजिमेंट की कमान संभाली। उन्होंने कई युद्धों में भाग लिया और दो किताबें भी लिखीं ।
Site Admin | अगस्त 19, 2024 2:04 अपराह्न | Former Army Chief | General Sundararajan Padmanabhan | passes away in Chennai
पूर्व सेना प्रमुख जनरल सुंदरराजन पद्मनाभन का चेन्नई में निधन
