मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 3, 2025 5:54 अपराह्न

printer

देश में पिछले दो वर्षों में विदेशी पर्यटकों के आगमन में 47.9 प्रतिशत की वृद्धि

देश में पिछले दो वर्षों में विदेशी पर्यटकों के आगमन में 47.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2023 में 95 लाख 20 हजार विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 31 लाख अधिक हैं।

 

  पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि यह वृद्धि विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा उठाए गए उपायों के कारण संभव हो पायी है। विदेशी पर्यटकों में सबसे अधिक संख्या बांग्लादेश से आये पर्यटकों की रही, उसके बाद अमरीका और ब्रिटेन का स्थान रहा।

 

श्री शेखावत ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में पर्यटक केंद्रों के विकास में पूंजी निवेश के लिए विशेष सहायता के रूप में 23 राज्यों में 40 परियोजनाओं के लिए तीन हजार 200 करोड़ रुपये से अधिक को मंजूरी दी गई हैं।