मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 19, 2024 9:57 पूर्वाह्न | विदेश सचिव-भूटान दौरा

printer

विदेश सचिव विक्रम मिस्री आज से भूटान की दो दिन के सरकारी दौरे पर होंगे

विदेश सचिव विक्रम मिस्री आज से भूटान की दो दिन के सरकारी दौरे पर होंगे। इस दौरान श्री मिस्री भूटान नरेश से मुलाकात करेंगे। श्री मिस्री वहां के प्रधान मंत्री, विदेश मामलों और विदेश व्यापार मंत्री से भी भेंट करेंगे। इसके अलावा उनका वहां के विदेश सचिव और भूटान की शाही सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम है। दोनों विदेश सचिव भारत-भूटान विकास सहयोग वार्ता (‘योजना वार्ता’) की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह यात्रा भारत और भूटान के बीच नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपराओं को ध्यान में रखते हुए हो रही है और भारत सरकार की पड़ोसी प्रथम नीति को दी जाने वाली सर्वोच्च प्राथमिकता को रेखांकित करती है। विदेश सचिव का पद संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है।