मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 20, 2024 10:14 पूर्वाह्न

printer

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कल भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे से मुलाकात की

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कल भूटान के प्रधानमंत्री सेरिन तोबके से भूटान की राजधानी थिम्‍पू में मुलाकात की। भारत ने भूटान के साथ घनिष्ठ मैत्री संबंधों और भूटान सरकार तथा वहां के लोगों की प्राथमिकताओं के अनुसार संबंधों को और मजबूत करने की भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

    श्री मिस्री, भूटान के विदेश मंत्री डी. एन. धुंगयेल से भी मिले। उन्होंने आपसी हित के द्विपक्षीय मामलों और सभी क्षेत्रों में अनुकरणीय द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। विदेश सचिव कल दो दिन की औपचारिक यात्रा पर थिम्‍पू पहुंचे हैं।