विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने ’21वीं सदी में भारत-अमरीका कॉम्पैक्ट-सैन्य साझेदारी, बढ़ते वाणिज्य और प्रौद्योगिकी के अवसरों को बढ़ावा देना’ विषय पर अंतर-एजेंसी चर्चा के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। वाशिंगटन में व्हाइट हाउस बैठक के अवसर पर उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पवन कपूर भी उनके साथ थे। बातचीत के दौरान ट्रस्ट पहल को लागू करने, रक्षा तथा ऊर्जा क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने और क्वाड, भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा तथा भारत, इजरायल, संयुक्त अरब अमीरात और अमरीका- आई2यू2 की गतिविधियों को विस्तार देने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
विक्रम मिसरी ने उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लांडाउ के साथ भी बैठक की। उन्होंने भारत-अमरीका द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की और प्राथमिकताओं को साझा किया। दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि प्रौद्योगिकी-व्यापार और प्रतिभा 21वीं सदी में भारत तथा अमरीका के बीच साझेदारी को विस्तार देंगे।