विदेश सचिव श्री विक्रम मिस्री ने 11-12 अगस्त तक नेपाल की आधिकारिक यात्रा की। पिछले महीने कार्यभार संभालने के बाद विदेश सचिव की यह पहली नेपाल यात्रा थी।
श्री मिस्री ने आज नेपाल की विदेश सचिव सेवा लम्सल से भेंट की। दोनों ने भारत और नेपाल के बीच बहुमुखी सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। दोनों विदेश सचिवों ने विभिन्न द्विपक्षीय पहलों और विकासात्मक परियोजनाओं में हुई प्रगति की समीक्षा की।
श्री मिस्री ने नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल और प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली से कल मुलाकात की। विदेश सचिव ने उन्हें भारत के नेतृत्व की ओर से शुभकामनाएं दीं और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं में हो रही प्रगति के बारे में भी जानकारी दी।
विदेश सचिव ने आज उप प्रधानमंत्री और शहरी विकास मंत्री प्रकाश मान सिंह, वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल, गृह मंत्री रमेश लेखक और विदेश मंत्री आरज़ू राणा देउबा से भी मुलाकात की। इन बैठकों के दौरान विभिन्न पारस्परिक रूप से लाभदायक क्षेत्रों में भारत-नेपाल सहयोग को और मजबूत करने के बारे में चर्चा की गई।
दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सहयोग में हाल के वर्षों में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। दोनों पक्षों ने बिजली क्षेत्र में सहयोग में हुई प्रगति की भी सराहना की।
विदेश सचिव ने अन्य वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ नेपाल के नागरिक समाज के सदस्यों से भी मुलाकात की।