मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस महीने में शेयर बाजार से 3,788 करोड़ रुपये निकाले

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस महीने में अब तक घरेलू शेयर बाजार से 3,788 करोड़ रुपये निकाले हैं। हालांकि, आंकड़ों के अनुसार, दूसरी तिमाही के बेहतर नतीजों और भारत तथा अमरीका के बीच व्यापार वार्ता को लेकर इस हफ्ते निकासी में कमी आई।

 

इस अवधि के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने ऋण बाजारों से 2,658 करोड़ रुपये निकाले है।

 

इससे पहले उन्होंने अक्बटूर में 14,610 करोड़ रुपये का निवेश किया था। वहीं, सितंबर में 23,885 करोड़ रुपये, अगस्त में 34,993 करोड़ रुपये और जुलाई में 17,741 करोड़ रुपये की निकासी की थी।