मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 14, 2025 7:20 अपराह्न | Foreign Ministry | Pakistan | spokesperson Randhir Jaiswal

printer

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा की पाकिस्तान को अपने बयानों में संयम बरतना चाहिए

भारत ने पाकिस्तानी नेतृत्‍व के भारत विरोधी बयानों को निरंकुश, युद्ध उन्‍मादी और नफरत बढाने वाला बताते हुए कहा है कि पा‍किस्‍तान के किसी भी दुस्साहस के गंभीर नतीजे होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज नई दिल्‍ली में कहा कि पाकिस्तान को अपने बयानों में संयम बरतना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बार-बार भारत विरोधी बयानबाजी करना पाकिस्तानी नेतृत्व का जाना पहचाना तरीका है।

सिंधु जल संधि के संबंध में मध्यस्थता न्यायालय के फैसले पर, श्री जायसवाल ने कहा कि भारत ने तथाकथित मध्यस्थता न्यायालय की वैधता, औचित्य या क्षमता को कभी स्वीकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इसके फैसले अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं जिनका कोई कानूनी आधार नहीं है। भारत ने मध्‍यस्‍था न्‍यायालय के तथाकथित “निर्णय” को लेकर पाकिस्तान के चुनिंदा और भ्रामक संदर्भों को भी स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया। प्रवक्ता ने कहा कि सिंधु जल संधि भारत सरकार के संप्रभु निर्णय के कारण स्थगित है। पहलगाम हमले सहित सीमा पार आतंकवाद को पाकिस्तान के लगातार समर्थन के जवाब में सिंधु जलसंधि स्‍थगित करने का फैसला लिया गया।

भारत-अमरीका संबंधों पर प्रवक्ता ने कहा कि भारत और अमरीका के बीच साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और दोनों देशों के लोगों के मज़बूत संबंधों पर आधारित व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है। उन्होंने कहा कि आपसी सम्मान और साझा हितों के आधार पर ये रिश्ते आगे बढ़ते रहेंगे।

भारत-अमरीका रक्षा संबंधों पर एक प्रश्न के उत्तर में श्री जायसवाल ने कहा कि यह द्विपक्षीय साझेदारी का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। उन्होंने कहा कि यह मज़बूत सहयोग सभी क्षेत्रों में सुदृढ़ हुआ है और अगस्त के मध्य में एक अमरीकी रक्षा नीति दल के दिल्ली आने की उम्मीद है। 21वां संयुक्त सैन्य अभ्यास भी इस महीने के अंत में अलास्का में आयोजित होने की आशा है। प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देश महीने के अंत में टू प्‍लस टू अंतर-सत्रीय बैठक आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

भारत चीन सीमा व्यापार पर, श्री जायसवाल ने कहा कि दोनों देश उत्तराखंड में लिपुलेख दर्रा, हिमाचल प्रदेश में शिपकी ला दर्रा और सिक्किम में नाथू ला दर्रा के माध्यम से सीमा व्यापार को फिर से शुरू करने की सुविधा के लिए लगातार संपर्क में हैं।

ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के ब्रिक्स वर्चुअल मीटिंग के सुझाव पर प्रवक्ता ने कहा कि भारत ब्रिक्स समूह का सदस्य है और साझा हितों के मुद्दों पर सदस्य देशों के साथ संपर्क में है। वैकल्पिक मुद्रा पर एक सवाल के जवाब में श्री जायसवाल ने कहा कि इस मुद्दे पर भारत की स्थिति स्पष्ट है और डॉलर मुक्‍त व्‍यापार भारत के वित्तीय एजेंडे का हिस्सा नहीं है।

आयरलैण्‍ड में भारतीय के खिलाफ हो रहीं हिंसक गतिविधियों के बारे में पूछे गये प्रश्‍न का उत्तर देते हुए श्री जायसवाल ने कहा कि भारत ने दिल्‍ली में आयरलैण्‍ड दूतावास के साथ इस मुद्दे पर बात की है। उन्‍होंने कहा कि डबलिन में भारतीय दूतावास भी हिंसा पीडितों और भारतीय समुदाय के संपर्क में है।