विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर तीन दिन की यात्रा पर आज मालदीव पहुंचे। हवाई अड्डे पर मालदीव के विदेश मंत्री मूसा ज़मीर ने उनका स्वागत किया। डॉ. जयशंकर ने कहा कि मालदीव भारत के पड़ोसी प्रथम और ‘सागर’ दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण है। वे मालदीव नेतृत्व के साथ सार्थक बातचीत की उम्मीद कर रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मालदीव भारत का प्रमुख समुद्री पड़ोसी है। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी को मजबूत करना और द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढाना है।