जून 11, 2024 12:09 अपराह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने संभाला कार्यभार, कहा- बहुत सफल रहेगी मोदी 3.0 की विदेश नीति

 

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मोदी 3.0 की विदेश नीति बहुत सफल रहेगी। आज सुबह कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बात करते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा कि राष्ट्र प्रथम और वसुधैव कुटुंबकम भारतीय विदेश नीति के दो मार्गदर्शक सिद्धांत होंगे। उन्होंने कहा कि भारत का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है और अन्य देशों को लगता है कि भारत वास्तव में उनका मित्र है जो संकट के समय उनके साथ खड़ा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्री मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत की पहचान और बढ़ेगी।