विदेशी निवेशकों ने 11 हजार 730 करोड़ रुपये के निवेश के साथ भारतीय शेयर बाजार में शानदार वापसी की है। विदेशी निवेशक पिछले कुछ महीनों से भारतीय बाजारों में हिस्सेदारी बेच रहे थे, लेकिन पिछले सप्ताह इस रुझान में बदलाव आया है। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मई में 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक की हिस्सेदारी बेची, जो वर्ष 2024 के किसी भी महीने में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
विदेशी निवेशकों की 14 जून तक हिस्सेदारी 3 हजार 64 करोड़ रुपये थी। विदेशी निवेशकों ने 3 जून से 7 जून के बीच 14 हजार 794 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेची थी। विदेशी निवेशकों ने 14 जून तक बाजार में पांच हजार 700 करोड़ रुपये का निवेश किया है। पिछले सप्ताह बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक रिकॉर्ड 77 हजार 145 और निफ्टी 23 हजार 490 पर पहुंच गया। ये बाजार के लिए मजबूत संकेत हैं।