दिसम्बर के दौरान सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान -एसआईपी में कुल निवेश पहली बार 26 हजार करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। दिसम्बर में कुल मासिक निवेश की राशि बढकर 26 हजार 459 करोड़ रुपये हो गई। नवंबर में यह निवेश राशि 25 हजार 320 करोड़ रुपये था।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया-ए एम एफ आई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस दौरान ओपन-एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड में सेक्टोरल और स्मॉल-कैप योजना में अधिक निवेश के कारण कुल निवेश बढ़कर 41 हजार 156 करोड़ रुपये हो गया।