भारतीय खाद्य निगम ने मौजूदा रबी मौसम के दौरान 266 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। उपभोक्ता कार्य मंत्रालय ने कहा है कि यह खरीद पिछले वर्ष के 262 लाख मीट्रिक टन से अधिक हो गई है। गेहूं की खरीद से 22 लाख से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं। मंत्रालय ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद पर लगभग 61 लाख करोड़ रुपये इन किसानों के बैंक खातों में भेजे गए हैं। सरकार ने गेहूं के लिए दो हजार 275 रुपये प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया था। मंत्रालय ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य से किसानों को उचित मूल्य मिलना सुनिश्चित होता है।
Site Admin | जुलाई 3, 2024 8:25 अपराह्न | एफसीआई - गेहूं खरीद
भारतीय खाद्य निगम ने मौजूदा रबी मौसम के दौरान 266 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है
