दिल्ली सरकार में खाद्य-आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने आज बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। श्री हुसैन ने कहा कि बल्लीमारान विधानसभा में 95 सड़कों और गलियों में आरएमसी तथा ड्रेनेज सिस्टम का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने कार्य को तय समय सीमा के अंदर पूरा करें। श्री हुसैन ने दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों को स्थानीय निवासियों की सुविधा को देखते हुए नियमित आधार पर मलबे का निपटान करने का निर्देश भी दिया।