मौसम विभाग ने कल उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में रात और सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति का अनुमान लगाया है। अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, ओडिशा के तटीय क्षेत्र और बिहार के अलग-अलग इलाकों में भी कोहरे की स्थिति का अनुमान है।
विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में गरज के साथ बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस वृद्धि का अनुमान लगाया है।