सितम्बर 16, 2024 8:59 अपराह्न | Floods - Central Europe

printer

मध्‍य यूरोप में आई बाढ़ के कारण चेक गणराज्‍य, पोलैंड और ऑस्ट्रिया में मरने वालों और हताहतों की संख्‍या बढ़ी

मध्‍य यूरोप में आई बाढ़ के कारण चेक गणराज्‍य, पोलैंड और ऑस्ट्रिया में मरने वालों और हताहतों की संख्‍या बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चेक गणराज्‍य के उत्तर-पूर्व के ब्रून्‍ताल शहर के निकट एक व्‍यक्ति की बाढ़ के पानी में डूब गया और 7 लोग अभी भी लापता हैं। पोलैंड में चार लोगों की मृत्‍यु हुई है जबकि ऑस्ट्रिया के उत्तर-पूर्व में दो लोग मारे गये हैं।

 

    स्‍लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्‍लावा के ओल्‍ड टाउन क्षेत्र में डेन्यूब नदी में जलस्‍तर बढने के कारण बाढ़ आ गई है। हंगरी के प्रधानमंत्री विक्‍टर ओरबान ने सोशल मीडिया पर कहा कि हंगरी में खराब मौसम और बाढ़ के कारण उन्‍होंने अपनी सभी अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यस्‍थताएं स्‍थगित कर दी हैं।