ब्राजील के दक्षिणी राज्य रियो ग्रांडे डो सुल में बाढ़ और भूस्खलन के कारण एक सौ 79 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग अभी भी लापता हैं। राज्य की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि दक्षिणी राज्य का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा गुइबा नदी के उफान के कारण बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित है। पिछले दो महीनों में 23 लाख 90 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए और चार लाख 50 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।