मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2024 2:05 अपराह्न

printer

मालदीव के उत्तरी हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ के हालात

मालदीव के उत्तरी हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण व्यापक बाढ़ आ गई है और उत्तरी शहर कुल्हुधुफुशी से कई घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है। द्वीपसमूह के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि बाढ़ के कारण कम से कम उनहत्‍तर घरों को नुकसान हुआ है। इससे पहले, स्थानीय मौसम विभाग ने सक्रिय दक्षिण पश्चिम मानसून को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। कुल्हुधुफुशी नगर परिषद के अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि बाढ़ ने पूरे द्वीप को प्रभावित किया है और 65 प्रतिशत घरों को नुकसान पहुंचा है। बाढ़ से प्रभावित लोगों को अस्थायी आश्रयों में रखा गया, जबकि सड़कों से पानी निकालने के लिए पंपों का इस्तेमाल किया गया है।