जुलाई 19, 2024 11:02 पूर्वाह्न | तेलंगाना वर्षा

printer

तेलंगाना में बाढ़ का कहर जारी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ ने पेद्दावागु में बाढ़ में फंसे 28 लोगों को सुरक्षित बचाया

 

तेलंगाना में बाढ़ का कहर जारी है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ के जवानों ने दो हेलीकॉप्टरों की मदद से कल राज्य के भद्राद्री कोठागुडेम जिले के पेद्दावागु में बाढ़ में फंसे 28 लोगों को सुरक्षित बचाया। अधिकारियों के अनुसार, भारी बारिश के बाद गोदावरी बेसिन में पेद्दावागु मध्यम सिंचाई परियोजना के बाढ़ के पानी के बीच ये लोग नारायणपुरम गांव के एक मंदिर में फंस गए थे। पानी का स्तर बढ़ने की वजह से वे पेड़ों पर चढ़ गए थे और मदद आने का इंतज़ार कर रहे थे। आंध्र प्रदेश के एलुरु से हेलीकॉप्टरों के साथ एनडीआरएफ की एक टीम गांव पहुंची और फंसे हुए लोगों को बचाया। कृषि मंत्री टी. नागेश्वर राव और मुख्य सचिव शांति कुमारी ने हैदराबाद से स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को व्यापक बारिश के मद्देनजर सतर्क रहने का निर्देश दिया और यह सुनिश्चित करने को कहा कि बाढ़ के कारण कोई जानमाल की हानि न हो।

 

अधिकारियों ने कहा कि पेद्दावागु के तीन गेट खुलने से बाढ़ का पानी चार गांवों में प्रवेश कर गया। जिससे कुछ ग्रामीण खेतों में फंस गए थे। उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। जिलाअधिकारी जितेश ने बताया कि चार प्रभावित गांवों के लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है। इस बीच, हैदराबाद मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के प्रभाव के कारण आज और कल तेलंगाना के कई जिलों में भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी। इस बीच, पिछले 24 घंटों के दौरान जयशंकर भूपालपल्ली जिले के पेद्दमपेट में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। इस दौरान विभिन्न जिलों के कई इलाकों में भी 122 मिली मीटर से अधिक रिकार्ड बारिश दर्ज की गई।