मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2024 11:46 पूर्वाह्न

printer

मुरादाबाद के भदासना हवाई अड्डे से लखनऊ के लिए उड़ान सेवा शुरू

मुरादाबाद के भदासना हवाई अड्डे से कल से लखनऊ के लिए उड़ान सेवा शुरू हो गई। एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने पहली उड़ान का स्वागत वॉटर कैनन सैल्यूट से किया। प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने 19 सीटर विमान को हरी झंडी दिखाकर सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि जिले से हवाई सेवा की शुरुआत विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। मुरादाबाद मंडल का कारोबार विश्व पटल पर और अधिक बढ़ेगा। साथ ही पीतल की चमक अब सोने जैसी दिखेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुरक्षित औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है।

मुरादाबाद से लखनऊ के लिए मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को फ्लाइट सेवा मिलेगी। सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर मुरादाबाद से फ्लाइट टेक ऑफ करेगी और करीब 75 मिनट बाद सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। मुरादाबाद से लखनऊ का किराया प्रति व्यक्ति 1350 रुपए के करीब है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च, 2024 को आजमगढ़ से इस हवाई अड्डे का वर्चुअल उद्घाटन किया था।