रूस में मॉस्को स्थित क्रासदवगोर्सक के एक रिहायशी भवन पर हुए ड्रोन हमले में एक बालक सहित पांच लोग घायल हुए। स्थानीय गवर्नर आंद्रे वोरोबायोव ने कहा है कि ड्रोन से यह हमला 14वीं मंजिल पर स्थित आपर्टमेंट पर किया गया।
रूसी सामचार एजेंसी, तास ने खबर दी है कि इस ड्रोन हमले में तीन अपार्टमेन्ट्स को क्षति पहुंची। भवन निवासियों ने बताया है कि ड्रोन का विस्फोट बहुत शक्तिशाली था। ड्रोन हमले से बचने के लिए लगभग 70 लोगों को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया।
 
									