मिजोरम में पिछले 3 दिनों में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन की कई घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई है। राज्य के विभिन्न जिलों के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में आइजोल, लुंगलेई, चंफई, कोलासिब, सेरछिप, लॉन्ग्टलाई, ममित, सैतुअल, ख्वाजोल और हनाहथियाल जिलों में कई भूस्खलन हुए हैं, जिससे कई घरों और सड़कों को नुकसान पहुंचा है।
चंफई जिले में, आज सुबह भारत-म्यांमार सीमा के पास वाफई गांव में हुए भूस्खलन में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई।
आकाशवाणी से बातचीत में भारतीय मौसम विभाग के आइजोल केंद्र के निदेशक सुधीर कुमार द्विवेदी ने बताया कि कल तक मिजोरम में तेज से बहुत तेज वर्षा होने के साथ बिजली चमकने और आंधी चलने की आशंका है।