मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 13, 2025 9:13 अपराह्न

printer

पांच दिवसीय पूर्वोत्तर एकता महोत्सव का आयोजन 15 फरवरी से होने जा रहा है

पांच दिवसीय पूर्वोत्तर एकता महोत्सव का आयोजन 15 फरवरी से होने जा रहा है। ‘एक आवाज़, एक राष्ट्र’ थीम के तहत यह कार्यक्रम 20 फरवरी 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित होगा। यह आयोजन एकता, आपसी सहयोग और खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से प्रचलित रूढ़ियों को चुनौती देने का प्रतीक होगा।

 

असम राइफल्स और नॉर्थ ईस्ट एसोसिएशन सोशल वेलफेयर के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम पूर्वोत्तर भारत की खेल भावना और सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाता है।

 

महोत्सव के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए असम राइफल्स के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेरा ने कहा कि दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के लगभग साढ़े चार हजार छात्र और निजी विश्वविद्यालयों के लगभग सात हजार से आठ हजार छात्र इस आयोजन की तैयारी कर रहे हैं।