नागपुर के पुलिस आयुक्त डॉक्टर रविन्द्र सिंघल ने कहा है कि पिछली रात शहर में हुई हिंसक घटनाओं के सिलसिले में अब तक पांच मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं और 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शहर में नागरिकों की सुरक्षा और सौहार्द बनाये रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में रूट मार्च किया जायेगा। श्री सिंघल ने यह भी बताया कि वर्तमान स्थिति की समीक्षा के बाद कर्फ्यू में ढील दिए जाने पर निर्णय लिया जायेगा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि नागपुर शहर के 11 क्षेत्रों में लोगों के एकत्र होने से रोकने से संबंधित भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 लागू कर दी गई है।