देशों की आर्थिक स्थिति का आंकलन करने वाली रेटिंग एजेंसी फिच ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत का सकल घरेलू उत्पाद यानी- जीडीपी वृद्धि दर अनुमान 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 दशमलव 2 प्रतिशत कर दिया है। उपभोक्ता खर्च में सुधार और निवेश में वृद्धि को देखते हुए पहले के अनुमान में संशोधन किया गया है। रेटिंग एजेंसी ने आज जारी अपनी वैश्विक आर्थिक आकलन रिपोर्ट में 2024 के लिए वैश्विक वृद्धि दर अनुमान को भी 2 दशमलव 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 2 दशमलव 6 प्रतिशत किया है। रिपोर्ट के अनुसार यूरोपीय अर्थव्यवस्था में सुधार की संभावनाएं बढ़ी हैं । चीन को छोड़कर विश्व के उभरते बाजारों में घरेलू मांग में तेजी का रुख देखा जा रहा है।