अगस्त 10, 2025 7:01 अपराह्न

printer

फिट इंडिया मिशन संडे ऑन साइकिल देश में एक बड़े आंदोलन के रूप में उभरा है: केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया

खेल और युवा मामलों के मंत्री मनसुख मांडविया ने आज कहा कि फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल अभियान देश भर में 40 हज़ार से ज़्यादा स्थानों पर सात लाख से ज़्यादा प्रतिभागियों तक पहुँच चुका है। श्री मांडविया ने आज दिल्‍ली में संडे ऑन साइकिल फिट इंडिया कार्यक्रम में भाग लेते हुए यह बात कही।

 

कार्यक्रम के दौरान श्री मांडविया ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ 35वीं फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि देश भर के 50 हज़ार से ज़्यादा गाँवों के पंचायत प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लेकर ग्रामीण भारत में फिट इंडिया का संदेश फैलाया है।

 

श्री मांडविया ने बताया कि फिट इंडिया मिशन संडे ऑन साइकिल देश में एक बड़े आंदोलन के रूप में उभरा है। उन्होंने साइकिल चलाने के व्‍यक्तिगत और पर्यावरण संबंधी फायदों पर भी प्रकाश डाला। इसके अलावा, उन्होंने साइकिल चलाने को फिट रहने का एक तरीका और प्रदूषण की समस्या के समाधान का एक उपाय भी बताया।

 

उन्‍होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे केवल रविवार को ही नही, बल्कि नियमित रूप से प्रतिदिन साइकिल चलाएं, जिससे फिट इंडिया का संदेश फैलाते हुए इसे परिवहन का एक लोकप्रिय साधन बनाया जा सके।