जुलाई 20, 2024 9:02 अपराह्न | मौसम विभाग

printer

मछुआरों को आज उत्तर-पश्चिम और निकटवर्ती पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तरी आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और निकटवर्ती बांग्लादेश के तटों पर नहीं जाने की सलाह

 

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनो के दौरान दक्षिण भारत में गरज के साथ हल्‍की से मध्‍यम वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग ने कोंकण तथा गोवा, मध्‍य महाराष्‍ट्र के घाट क्षेत्रो, विदर्भ, दक्षिणी छत्‍तीसगढ में आज के लिए और गुजरात में 24 जुलाई तक अलग-अलग स्‍थानों पर मूसलाधार बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। पश्चिमोत्‍तर भारत में उत्‍तराखंड में अलग-अलग स्‍थानों पर अगले दो दिनो तक तेज वर्षा के आसार है। इसके अलावा मंगलवार और बुधवार को पूर्वी राजस्‍थान तथा सोमवार और मंगलवार को हिमाचल प्रदेश तथा सोमवार को पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनो के दौरान पूर्वोत्‍तर भारत में अलग-अलग स्‍थानों पर गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग का कहना है कि कल अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी अलग-अलग स्थानों पर तेज वर्षा होने की संभावना है।

 

मछुआरों को आज उत्तर-पश्चिम और निकटवर्ती पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तरी आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और निकटवर्ती बांग्लादेश के तटों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है।