वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने आज कहा कि सरकार 99 प्रतिशत उधार का उपयोग पूंजीगत व्यय और पूंजीगत संपत्ति बनाने के लिए कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रभावी पूंजीगत व्यय चार दशमलव तीन प्रतिशत है और राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का चार दशमलव चार प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि सरकार प्रभावी पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण और पूंजीगत संपत्ति बनाने के लिए सभी उधार संसाधनों का उपयोग कर रही है।
वित्त मंत्री ने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट 2025-26 राजकोषीय प्राथमिकताओं के साथ राष्ट्रीय विकास आवश्यकताओं को संतुलित करता है। उन्होंने कहा कि आम बजट 2025-26 वैश्विक व्यापक आर्थिक माहौल में भारी अनिश्चितताओं और बदलावों के समय आया है। श्रीमती सीतारामण ने कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनी हुई है।
लोकसभा में वित्त मंत्री के जबाव के बाद सदन की कार्यवाही बृहस्पतिवार को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।