भारतीय ग्रिड के माध्यम से नेपाल से बांग्लादेश के लिए पहला त्रिपक्षीय बिजली पहुंचाने की परियाजना का आज उद्घाटन किया गया। विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने बांग्लादेश के विद्युत मंत्रालय के सलाहकार फौजुल कबीर खान और नेपाल के ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का के साथ वर्चुअल माध्यम से इस परियोजना का उद्घाटन किया। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय ग्रिड के माध्यम से किया गया यह पहला त्रिपक्षीय विद्युत समझौता है।
A Historic Moment in Energy Cooperation!
Hon’ble Union Minister of Power and Minister of @MoHUA_India Shri @mlkhattar virtually inaugurated the first power transaction from Nepal to Bangladesh through the Indian grid.@MinOfPower pic.twitter.com/4MOsZxVToX— Office of the Minister of Power (@officeofpower) November 15, 2024
सरकार ने पिछले वर्ष नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की भारत यात्रा के दौरान इस योजना की घोषणा की थी।