गुवाहाटी के कामाख्या और हावड़ा के बीच वंदेभारत शयनयान रेलगाड़ी के पहले वाणिज्यिक परिचालन को यात्रियों से काफी उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। रेल मंत्रालय ने बताया कि टिकट आरक्षण शुरु होने के कुछ ही घंटों में सभी सीटें बुक हो गईं। टिकटों की शीघ्र बिक्री वंदेभारत शयनयान रेलगाड़ी के तीव्र, आराम और आधुनिक सुविधाओं का अनुभव करने के प्रति यात्रियों की इच्छा का परिचायक है। इस रेलगाड़ी का शुभारंभ पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। यह रेलगाड़ी कामाख्या से कल और हावड़ा से शुक्रवार को अपनी प्रथम वाणिज्यिक यात्रा शुरु करने जा रही है।
Site Admin | जनवरी 21, 2026 8:30 पूर्वाह्न
वंदेभारत स्लीपर ट्रेन के पहले परिचालन को यात्रियों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया