मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 20, 2025 8:50 अपराह्न

printer

अरुणाचल प्रदेश के ऐतिहासिक ब्रह्मपुत्र नदी राफ्टिंग अभियान का पहला चरण सम्पन्न

अरुणाचल प्रदेश के ऐतिहासिक ब्रह्मपुत्र नदी राफ्टिंग अभियान का पहला चरण राफ्टिंग टीम के पूर्वी सियांग जिले के पासीघाट पहुंचने पर आज संपन्न हो गया। राष्ट्रीय पर्वतारोहण और साहसिक खेल संस्थान, निमास, दिरांग की टीम ऊपरी सियांग में गेलिंग से असम में धुबरी-हाटसिंगिमारी तक ब्रह्मपुत्र के साथ राफ्टिंग कर रही है, जिसमें नौ सौ 16 किलोमीटर के मार्ग में से दो सौ 40 किलोमीटर की दूरी तय की गई है।

 

टीम अब असम के लिए तैयारी कर रही है। निमास के निदेशक कर्नल आरएस जामवाल ने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह अभियान रोमांच से कहीं बढ़कर है, यह सीमाओं को आगे बढ़ाने, डर पर काबू पाने और भारत में अन्वेषण के नए मानक स्थापित करने के बारे में है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला